This Day in Sports History: Andy Murray beats Martin del Potro to win Olympic gold | वनइंडिया हिंदी

2020-08-14 2,799

On This Day in Sports History, Britain’s Andy Murray defended his Olympic men’s singles title with a mammoth four-set win over Juan Martin del Potro. Murray needed just over four hours to win 7-5 4-6 6-2 7-5 and secure Team GB's fifth gold medal of the day and 15th of a brilliant Olympic Games in Rio. The world No 2, who defeated Roger Federer in straight sets to win gold on Wimbledon's Centre Court in London four years ago, made an early break on his way to taking the opening set.

14 अगस्त ब्रिटेन के इतिहास के स्वर्णिम दिनों में से एक है. क्योंकि इसी दिन टेनिस इतिहास के सबसे बेस्ट खिलाड़ियों में से एक एंडी मरे ने दूसरी बार ओलम्पिक चैंपियन बनने के गौरव प्राप्त किया था. टेनिस में ब्रिटेन का जलवा सिर्फ एंडी मरे की वजह से रहा है. वरना, इस खेल में ब्रिटेन फिसड्डी मानी जाती रही है. ब्रिटेन से टेनिस जगत में एंडी मरे ने जितना नाम और शोहरत कमाया, शायद ही कोई और ब्रिटेन खिलाड़ी ने टेनिस में इतना नाम कमाया होगा. खैर, आज ही के दिन 2016 के रियो डी जेनेरियो ओलम्पिक में एंडी मरे ने लगातार दूसरी बार गोल्ड मेडल जीता. और ऐसा करने वाले वो दुनिया के पहले टेनिस खिलाड़ी भी बने.

#AndyMurray #MartinDelPotro #RioOlympic